तृप्ति डिमरी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की भाभी बनने वाली हैं
image credit - google
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी आजकल चर्चा में हैं. ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'काला' में उन्होंने अपना बेहतरीन जलवा दिखाया है।
image credit - google
खबरों की मानें तो तृप्ति डिमरी अनुष्का शर्मा के भाई फिल्म मेकर करनेश शर्मा को डेट कर रही हैं।
image credit - google
ज्यादा परेशानी की बात नहीं बता दें कि कुछ समय पहले तृप्ति के बर्थडे के मौके पर करनेश ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. साथ ही, उन्हें एक असाधारण युवा महिला कहा।
image credit - google
तृप्ति को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए करनेश ने उन्हें 'असाधारण युवा महिला' भी कहा। उन्होंने 'हैप्पी बर्थडे टू दिस वेरी असाधारण युवा महिला!' की रचना की।
image credit - google
लोगों ने कुछ समय बाद करनेश और तृप्ति के संबंध को भुला दिया था। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि ये दोनों किसी को डेट कर रहे हैं।
image credit - google
दरअसल करनेश के निर्माण में काम करने वाले पार्टनर मेकर सौरभ मल्होत्रा ने तृप्ति और करनेश की एक तस्वीर साझा की थी।
image credit - google
तस्वीर में तृप्ति और करनेश एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही करनेश भी तृप्ति के गालों पर प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं।
image credit - google
THANKS FOR WATCHING THIS WEB STRIES , PLEASE SHARE THIS WEB STORIES