फिल्म 'गदर 2' में अमरीश पुरी की जगह ये एक्टर दिखायेगा अपनी एक्टिंग का जलवा! जानिए कौन है वो एक्टर?

image credit: social medeia

image credit: social medeia

"गदर: एक प्रेम कथा" की रिलीज होने के 22 साल बाद भी लोगों को यह फिल्म पसंद है।

image credit: social medeia

"गदर 2" जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था।

image credit: social medeia

टीजर में तारा सिंह और सकीना की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है।

image credit: social medeia

फिल्म में पुराने किरदारों को बचाएं गए हैं, सिर्फ सकीना के पिता अशरफ अली (अमरीश पुरी) को छोड़कर।

image credit: social medeia

अमरीश पुरी के निधन के कारण, उनकी जगह में मनीष वाधवा फिल्म में हैं।

image credit: social medeia

- मनीष वाधवा ने बताया है कि वे फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे।

image credit: social medeia

उन्होंने यह भी कहा है कि अमरीश पुरी के किरदार की कोई तुलना नहीं है, इसलिए उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।

image credit: social medeia

फिल्म का बैकग्राउंड में "आजा परदेसी" गाना बज रहा है, जो इसे और भी रोमांटिक बनाता है।