फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर का किरदार । Neetu Kapoor’s role in the movie Jug Jug Jio
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो हंसाने के साथ-साथ इमोशनल भी कर देती है। नीतू कपूर फिल्म जुग जुग जियो के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।
मां का रोल निभाएंगी नीतू कपूर
फिल्म जुग जुग जियो के जरिए नीतू कपूर एक बार फिर फिल्म स्क्रीन पर लौटी हैं। रिपोर्ट के अनुसार नीतू कपूर की अनिल कपूर साथ जोड़ी बनने वाली है। दोनों वरुण धवन-कियारा आडवाणी की आने वाली इस रोमांटिक फिल्म में माता-पिता का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। अनिल कपूर और नीतू कपूर फिल्म में वरुण धवन के माता-पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
पहली बार फिल्म स्क्रीन पर दिखेगी नीतू कपूर-अनिल कपूर की जोड़ी
फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता पहली बार नीतू कपूर को एक बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं। अनिल कपूर और नीतू कपूर दोनों पहले कभी भी फिल्म पर्दे में एक साथ नजर नहीं आए। करण जौहर ने बताया हैं कि नीतू कपूर और अनिल कपूर दोनो सेम ऐज के हैं लेकिन फिर भी दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया। नीतू कपूर ने अनिल कपूर से पहले ऋषि कपूर के साथ करियर की शुरुआत कर दी थी।
नीतू कपूर ने अपने बच्चों के कहने पर कि फिल्म स्क्रीन पर दोबारा वापसी
नीता कपूर ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने बच्चों के कहने पर दोबारा काम करना शुरू किया। इसके अलावा पति ऋषि कपूर के निधन के छह महीने बाद किस तरह फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।
नीतू कपूर ने कहा, ‘ऋषिजी मुझे हमेशा व्यस्त रखते थे। उनके निधन के बाद मेरे बच्चों ने कहा कि मुझे कुछ करना चाहिए और घर खाली नहीं बैठना चाहिए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्मों में वापसी करुंगी। जब करण जौहर ने मुझे फिल्म ऑफर की, तो मैंने उनसे कहा कि स्क्रिप्ट पढ़कर मुझे सुनाए। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता को कॉल किया और जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे अपना रोल बहुत पसंद आया। मैंने फिल्म को हां कह दिया।’