
bakrid mubarak 2022 । बकरी ईद मुबारक 2022 quotes
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2022
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक 2022
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा
खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक 2022
सूरज की किरणें तारों की बहार, चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार, हर घड़ी हो ख़ुशहाल, उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार. ईद मुबारक!
समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
बकरीद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक
ईद हमारे लिए अल्लाह का वो तोहफा है जिसे वो हमे रोज़े रखने के एवज में बतौर तोहफे में अता करता है, अल्लाह ईद की तरह हम सबको हमारे अच्छे कामों का सिला ऐसे ही दें! ईद मुबारक
फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Eid al-Adha
रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक, और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Happy Eid 2022
इस पवित्र त्योहार को अपने प्रियजनों के साथ मनाने के लिए, यहां कुछ सुंदर संदेश और ग्रीटिंग कार्ड चित्र हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। “आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है; सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है; जिसने भी रखे रोज़े; उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है। ईद मुबारक़!” “दिए जलते और जगमगाते रहें; हम आपको इसी तरह याद आते रहें; जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी; आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें। ईद मुबारक!” दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
बकरीद मुबारक 2022 अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक 2022
चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको. दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको. ईद मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarakज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
Happy Eid 2022 अल्लाह आपको माहे रमजान में की गई इबादतों का अज्र दे, बेशक वो सब का पालने वाला है और बंदों को उसकी इबादतों से कहीं ज्यादा बख्शने वाला है. आपको ईद की बहुत मुबारकबाद! “तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह; फूलों में होती है खुशबु जिस तरह; अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे; ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह। ईद मुबारक!” ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
“जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमे कोई दुःख और गम न हो…”
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और ऐसी ही पोस्ट की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।